![न्यूज़ीलैंड में मारे गए चरमपंथी आदिल की मां ने कहा 'दोस्तों ने किया था ब्रेनवॉश'](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/323D/production/_120416821_ad47a2be-0754-4dd7-8530-32ccccb5a183.jpg)
न्यूज़ीलैंड में मारे गए चरमपंथी आदिल की मां ने कहा 'दोस्तों ने किया था ब्रेनवॉश'
BBC
आदिल ने न्यूज़ीलैंड में छह लोगों को चाकू से हमला करके घायल कर दिया था.
मोहम्मद शमशुद्दीन अहमद आदिल ने बीते रविवार को न्यूज़ीलैंड में छह लोगों को चाकू से हमला करके घायल कर दिया था. इसके बाद पुलिसकर्मियों की गोली से उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की घोषणा न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने की. श्रीलंका के आदिल 2011 में स्टूडेंट वीज़ा पर पढ़ाई करने न्यूज़ीलैंड गए थे. लेकिन, उनकी पहचान चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक समर्थक युवा की बन गई थी, इसके चलते न्यूज़ीलैंड का पुलिस विभाग आदिल पर 2016 से ही लगातार निगरानी रख रहा था. तीन सितंबर को ऑकलैंड में काउंट डाउन सुपर मार्केट में उन्होंने एक के बाद एक छह लोगों पर हमला किया था, जिनमें कुछ को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उनकी निगरानी कर रही पुलिस ने चंद मिनटों के अंदर ही एक्शन में आते हुए उन्हें मार दिया.More Related News