न्यूज़ीलैंड को पाकिस्तान दौरा रद्द करने के लिए किसने दिया था ख़ुफ़िया इनपुट? - उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
न्यूज़ीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द, तालिबान की शरिया के अनुसार संवैधानिक ढांचा बनाने की घोषणा. पढ़ें, पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों ने किन ख़बरों को दी प्राथमिकता.
पाकिस्तान के दौरे पर आई न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मैच शुरू होने से कुछ मिनटों पहले दौरा रद्द करने का फ़ैसला सुना दिया था.
न्यूज़ीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द किया और अब पाकिस्तान में इस बात पर बहस हो रही है कि आख़िर न्यूज़ीलैंड की टीम को ऐसा क्या ख़तरा था जिसकी जानकारी पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को नहीं थी.
कहा जा रहा है कि इमरान ख़ान ने न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री से फ़ोन पर बात की और टीम को पुख़्ता सुरक्षा देने का विश्वास दिलाया फिर भी वह नहीं मानीं.
लेकिन अब न्यूज़ीलैंड की मीडिया के हवाले से पाकिस्तानी अख़बार लिख रहे हैं कि पाँच देशों की ख़ुफ़िया एजेंसियों के इनपुट के बाद न्यूज़ीलैंड की सरकार ने क्रिकेट दौरा रद्द करने का फ़ैसला किया.
न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन की ख़ुफ़िया एजेंसियों के एक संयुक्त संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि पाकिस्तान का दौरा कर रही न्यूज़ीलैंड की टीम पर गंभीर ख़तरा है.