न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ जीत के साथ कप्तान कोहली ने बनाया यह रिकॉर्ड
BBC
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को 372 रनों से हरा दिया और सीरीज़ अपने नाम की.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को 372 रनों से हराया.
इसी के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत ने 1-0 के साथ सीरीज़ अपने नाम कर ली है. कानपुर में हुआ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.
इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने वापसी की है. पहले टेस्ट मैच और टी-20 सीरीज़ में उन्हें आराम दिया गया था. हालांकि, वो इस मैच में बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके. पहली पारी में वो शून्य पर और दूसरी पारी में 36 रन बनाकर आउट हुए.
बीसीसीआई ने ट्वीट करके बताया है कि वो ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो हर फॉर्मेट के 50 मैचों की जीत में शामिल रहे हैं.
More Related News