
न्यायपालिका में तबादले, मद्रास HC भेजे गए इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज मुनिश्वर नाथ, जस्टिस सतीश शर्मा राजस्थान से MP ट्रांसफर
ABP News
Judges Transferred: कलकत्ता हाई कोर्ट में तीन नए अतिरिक्त जजों की नियुक्ति की गई है. ये तीन जज हैं एडवोकेट कृष्णा राव, बिभास रंजन डे और अजॉय कुमार मुखर्जी.
Judiciary News: देश की न्यायपालिका में मंगलवार को कई जजों के तबादले हुए. डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने इसकी जानकारी दी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मुनिश्वर नाथ भंडारी को मद्रास हाई कोर्ट भेजा गया है. जबकि राजस्थान हाई कोर्ट के जज सतीश कुमार शर्मा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा कलकत्ता हाई कोर्ट में तीन नए अतिरिक्त जजों की नियुक्ति की गई है. ये तीन जज हैं एडवोकेट कृष्णा राव, बिभास रंजन डे और अजॉय कुमार मुखर्जी.
Allahabad High Court judge Justice Munishwar Nath Bhandari transferred to Madras High Court; Rajasthan High Court judge Justice Satish Kumar Sharma transferred to Madhya Pradesh High Court; three new additional judges appointed at Calcutta High Court: Department of Justice pic.twitter.com/w7n8BpkxrD