![नौसेना का 'Milan-2022' एक्सरसाइज इसी महीने, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, रूस समेत 46 देशों को निमंत्रण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/ece15bb3d17626cfb5dc75fc44490320_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नौसेना का 'Milan-2022' एक्सरसाइज इसी महीने, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, रूस समेत 46 देशों को निमंत्रण
ABP News
भारतीय नौसेना (Indian Navy) मित्र-देशों की नौसेनाओं (Navy) के साथ विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में 'मिलन-2022' (Milan-2022) एक्सरसाइज करेगा. इस एक्सरसाइज में इन देशों को इन्वाइट किया गया है.
Milan Exercise: समंदर में मित्र-देशों की नौसेनाओं (Navy) के साथ मेल-मिलाप बढ़ाने और संबंध मजबूत करने के इरादे से भारतीय नौसेना (Indian Navy) इस महीने विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में 'मिलन-2022' (Milan-2022) नाम की एक बड़ी एक्सरसाइज करने जा रही है. इस एक्सरसाइज में हिस्सा लेने के लिए भारत (India) ने अमेरिका (America), आस्ट्रेलिया (Australia), रूस (Russia), फ्रांस (France), इंग्लैंड (England), ब्राजील (Brazil) और फिलीपींस (Philippines) सहित कुल 46 देशों की नौसेनाओं को आमंत्रित किया है. खास बात ये है कि मिलन एक्सरसाइज के दौरान सिर्फ बंगाल की खाड़ी में ऑपरेशन्ल एक्सरसाइज ही नहीं आयोजित की जाएगी, बल्कि विशाखापट्टनम में सभी देशों के नौसैनिकों की एक भव्य 'सिटी-परेड' भी आयोजित की जाएगी.
भारतीय नौसेना के मुताबिक, इस महीने की 25 तारीख से शुरू होने वाली मिलन एक्सरसाइज दो हिस्सों में होगी. पहला हार्बर फेस होगा जो 25 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा और दूसरा चरण समंदर में 1-4 मार्च तक होगा. हार्बर फेस में सभी देशों की नौसेनाएं विशाखापट्टनम में सिटी-परेड में हिस्सा लेने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा लेंगी और नेवल ऑफिसर्स का इंटरेक्शन होगा.