नौकरी, पढ़ाई और टोक्यो ओलिंपिक के लिए विदेश जाने वाले लोगों को जल्द लगेगा टीका, जारी हुए निर्देश
ABP News
केंद्र सरकार ने नौकरी, पढ़ाई समेत टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा बनने वालों के लिए दूसरा डोज जल्द देने का निर्देश जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन लोगों को कोविशील्ड की दूसरी खुराक लेने के लिए 84 दिनों का इंतजार नहीं करना होगा.
केंद्र सरकार ने बीते दिन एक एसओपी जारी करते हुए नौकरी, पढ़ाई समेत टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा बनने वालों के लिए दूसरा डोज जल्द देने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि इन लोगों को कोविशील्ड की दूसरी खुराक लेने के लिए 84 दिनों का इंतजार नहीं करना होगा. कंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि ऐसे यात्रियों के लिए कोविन सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से लिंक किया जाएगा. ये सुविधा उनको 31 अगस्त तक मिलेगी. मंत्रायल ने बताया कि ऐसे लोगों को कोविन एप पर दूसरी खुराक जल्द देने की व्यवस्था की जाएगी.More Related News