नौकरी तक नहीं लग रही थी...और फिर खड़ी कर दी 800 करोड़ की कंपनी, जानें- दिल्ली की इस लड़की ने ऐसा क्या किया
Zee News
Delhi born inspiring woman: हम बात पूनम गुप्ता की कर रहे हैं, जिन्होंने 2002 में शादी कर ली और अपने पति पुनी गुप्ता के साथ स्कॉटलैंड चली गईं. स्कॉटलैंड में उन्हें उपयुक्त नौकरी पाने में मुश्किल हो रही थी और यही वह समय था जब उन्होंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोचा.
Poonam Gupta: जीवन में सफलता के लिए कड़ी मेहनत और लगन बहुत जरूरी है. ऐसी ही एक प्रेरणादायी महिला जिसने पेपर रीसाइक्लिंग का व्यवसाय शुरू किया और उसे 800 करोड़ रुपये की कंपनी बना दिया. हम NRI व्यवसायी महिला पूनम गुप्ता की बात कर रहे हैं.
More Related News