'नौकरी को रखता हूं जूते की नोक पर...', सरकारी डॉक्टर ने दिखाया गुस्सा, 'सर सर' करता रहा पुलिस कॉन्स्टेबल
AajTak
MP News: डॉक्टर ने कॉन्स्टेबल से कहा, '' तू मुझे सस्पेंड करवा दे, मैं तैयार हूं. नौकरी को जूते की नोक पर रखता हूं. शौक के लिए नौकरी करता हूं. कहीं और काम कर इससे ज्यादा पैसा कमा सकता हूं.''
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिला अस्पताल में मेडिको लीगल (एमएलसी) करने को लेकर पुलिस कॉन्स्टेबल और ड्यूटी डॉक्टर के बीच विवाद हो गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, गुरुवार दोपहर शाहपुर से आरक्षक दीपक प्रधान एमएलसी के दो मामले लेकर जिला अस्पताल आए थे. इसमें से एक एमएलसी करने के बाद डॉक्टर डॉ. रघुबीर सिंह ने कुछ देर बाद दूसरी एमएलसी करने की बात कही.
डॉक्टर ने वार्ड में राउंड लेने और दूसरे मरीजों को देखने में समय लगने का काम बताया. इसी को लेकर कॉन्स्टेबल और डॉक्टर में विवाद हुआ. गुस्से में डॉक्टर ने कॉन्स्टेबल से कहा, '' तू मुझे सस्पेंड करवा दे, मैं तैयार हूं. नौकरी को जूते की नोक पर रखता हूं. शौक के लिए नौकरी करता हूं. कहीं और काम कर इससे ज्यादा पैसा कमा सकता हूं.'' देखें Video:-
विवाद बढ़ने पर पुलिस- अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. शाहपुर की एमएलसी को लेकर पहली बार विवाद नहीं हुआ है. शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है और वहां डॉक्टर भी नियुक्त है. इसके बावजूद एमएलसी जिला अस्पताल में कराने को लेकर कई बार इस तरह की स्थिति बनी है.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.