नौकरशाही पर CJI एनवी रमना की बड़ी टिप्पणी, कहा- पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के लिए बनाना चाहता था पैनल
ABP News
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने नौकरशाही पर बड़ी टिप्पणी की है. उनका कहना है कि वह खासतौर पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की जांच के लिए एक पैनल बनान चाहते थे.
नई दिल्लीः भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने शुक्रवार को देश के नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों को लेकर बड़ी बात कही है. एनवी रमना का कहना है कि उन्हें देश में पुलिस अधिकारियों के व्यवहार को लेकर काफी आपत्तियां हैं. जिसका उन्होंने नौकरशाहों, विशेष रूप से पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अत्याचार और शिकायतों की जांच के लिए एक पैनल बनाने के बारे में सोचा था. ये पैनल संबंधित हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में होते.
दरअसल सीजेआई एनवी रमना की एक पीठ छत्तीसगढ़ के निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. जिसमें गुरजिंदर पाल सिंह पर राजद्रोह, जबरन वसूली और आय से अधिक संपत्ति के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस पीठ में सीजेआई के अलावा न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली भी शामिल थे.