![नो मेंस लैंड पर चाय पीने गए भारतीयों की नेपाल पुलिस ने की पिटाई, जवाब में युवकों ने भी किया पथराव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/84cc9f365cb0a2737e4801ea493536ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नो मेंस लैंड पर चाय पीने गए भारतीयों की नेपाल पुलिस ने की पिटाई, जवाब में युवकों ने भी किया पथराव
ABP News
घटना की सूचना फारबिसगंज एसडीएम सुरेंद्र कुमार अलबेला, एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत एसएसबी के अधिकारी मौके पर पहुंचे.एसडीएम और एसडीपीओ ने जोगबनी थाना पुलिस को घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
अररिया: भारत के पड़ोसी देश नेपाल की पुलिस ने सोमवार को नो मेंस लैंड पर चाय पीने गए भारतीय युवकों की लाठी से जमकर पिटाई की. इस बात से नाराज युवकों ने भारतीय क्षेत्र में वापस आकर नेपाल पुलिस पर जमकर पथराव किया, जिससे भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाके में तनाव पैदा हो गया. हालांकि, स्थिति तनावपूर्ण होता देख नेपाल पुलिस नो मेंस लैंड एरिया में पहुंची और लाठी चटकाते हुए पथराव कर रहे युवकों को भारतीय क्षेत्र की ओर खदेड़ दिया. नेपाल पुलिस के हत्थे चढ़े सभी युवक अररिया जिले के जोगबनी के इस्लामपुर के थे. कार्यवाई करने का दिया आदेशMore Related News