
नोरा फतेही इंटरव्यू में लगीं रोने, बोलीं- ऑडिशन में लोग उड़ाते थे मेरा मजाक, पासपोर्ट भी चुरा लिया...देखें Video
NDTV India
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने बताया कि भारत आने पर उन्हें एक कमरे में 8-9 लड़कियों के साथ रहना पड़ा और वह बहुत ही शातिर थीं. यही नहीं, मेरा पासपोर्ट भी चुरा लिया गया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने हाल ही में दुबई के मशहूर यूट्यूबर अनस बुखाश को एक इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बातें की हैं. यही नहीं, किस तरह से भारत में आकर उनके लिए चीजें एकदम विपरीत मिलीं और उनका पासपोर्ट तक खो गया. यही नहीं इंटरव्यू के दौरान नोरा फतेही (Nora Fatehi) के आंसू भी छलक पड़े. नोरा फतेही ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित और मुझे ऐसा लग रहा था जैसे भारत पहुंचते ही मुझे लिमोजीन गाड़ी लेने आएगी, मुझे एक सुइट मिलेगा और मैं शानदार तरीके से ऑडिशन के लिए जाऊंगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके बाद चौंका देने वाली घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया.'More Related News