
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई ने रचाई शादी
BBC
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई ने ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में शादी कर ली है. मलाला ने असर मलिक के साथ मुस्लिम विधि से निकाह किया.
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई ने ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में शादी कर ली है. 24 वर्षीय मलाला ने असर मलिक के साथ निकाह किया और अपनी शादी को 'अपने जीवन का एक मूल्यवान दिन बताया'.
पाकिस्तान की जानी-मानी महिला अधिकार कार्यकर्ता को तालिबान चरमपंथियों ने 2012 में सिर में गोली मार दी थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बर्मिंघम लाया गया और तब से वो वहीं रह रही हैं.
मलाला ने अपनी शादी की जानकारी ख़ुद ट्विटर पर दी और लिखा - "असर और मैंने जीवनसाथी बनने के लिए डोर बाँध ली है."
उन्होंने मंगलवार को बताया कि कैसे उन दोनों ने "परिवार के साथ एक छोटे समारोह में" निकाह किया.
More Related News