नोबेल विजेता हरगोबिंद खुराना का पाकिस्तान कनेक्शन
BBC
हरगोबिंद खुराना को 1968 में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला और सुब्रमण्यम चंद्रशेखर को 1983 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार मिला था. इन दोनों का पाकिस्तान कनेक्शन जानिए.
यह तब की बात है जब मलाला यूसुफ़ज़ई को नोबेल पुरस्कार नहीं मिला था और पाकिस्तान के हिस्से में केवल एक ही नोबेल पुरस्कार था.
गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी, लाहौर के आख़िरी प्रिंसिपल और गवर्नमेंट कॉलेज (जीसी) यूनिवर्सिटी लाहौर के पहले वाइस चांसलर डॉक्टर ख़ालिद आफ़ताब ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि ''पाकिस्तान के पास केवल एक नोबेल पुरस्कार है और जीसी यूनिवर्सिटी के पास दो.''
दूसरे नोबेल पुरस्कार से उनका मतलब 1968 में चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर हरगोबिंद खुराना को मिले नोबेल पुरस्कार से था.
इस आलेख में हम लाहौर के पाँच नोबेल पुरस्कार विजेताओं की कहानी बता रहे हैं, जिनमें से दो गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी, लाहौर के ही थे. शनिवार को इस यूनिवर्सिटी की स्थापना के 158 साल पूरे हो गए.
इमेज स्रोत, Apic डॉक्टर हरगोबिंद खुराना को चिकित्सा के क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार से 1968 में सम्मानित किया गया था