
नोएडा : Remdesivir की कालाबाजारी करते हुए शख्स गिरफ्तार, एक इंजेक्शन के 'वसूलता' था 15 हजार से 40 हजार रुपये
NDTV India
नोएडा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन कर इस शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रचित घई है जो नोएडा में रहकर Remdesivir इंजेक्शन की कालाबाज़ारी कर रहा था. आरोपी को नोएडा के डीपीएस स्कूल के पास से अरेस्ट किया गया है.
नोएडा में Remdesivir इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने वाले एक शख्स को नोएडा सेक्टर 20 थाने में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 105 वायल्स इंजेक्शन बरामद हुए हैं. इसके साथ एक लाख 54 हज़ार रुपये भी इसके पास से बरामद किए गए हैं. नोएडा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन कर इस शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रचित घई है जो नोएडा में रहकर Remdesivir इंजेक्शन की कालाबाज़ारी कर रहा था. आरोपी को नोएडा के डीपीएस स्कूल के पास से अरेस्ट किया गया है.More Related News