
नोएडा: सोसाइटी में काम करने वाली किशोरी से रेप, कुछ दिन पहले हुई थी गिरफ्तार
Zee News
किशोरी और उसकी मां को मकान मालिक की शिकायत पर चोरी के आरोप में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया था. किशोरी की तबीयत खराब होने पर उसे गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, तब गर्भवती होने का पता चला.
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले की एक सोसाइडी में काम करने वाली किशोरी से रेप का मामला सामने आया है. नोएडा सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने कथित दुष्कर्म करने के आरोप में रविवार को एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया.
क्या है पूरा मामला अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-128 स्थित एक सोसाइटी में काम करने वाली किशोरी और उसकी मां को मकान मालिक की शिकायत पर चोरी के आरोप में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि किशोरी को गाजियाबाद के राजकीय संप्रेक्षण गृह में रखा गया था.
More Related News