नोएडा: सिक्योरिटी गार्ड की पीट-पीटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के साथ हुई थी मुठभेड़
AajTak
नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, दूसरा आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. जांच में पता चला कि सिक्योरिटी गार्ड धीरज ने एक आरोपी योगेंद्र की महिला रिश्तेदार के लिए कुछ अपशब्द कह दिए थे. इस बात का बदला लेने के लिए योगेंद्र ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुरक्षा गार्ड की पहचान मूल रूप से हरदोई जिले के निवासी धीरज (28) के रूप में हुई है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जोन द्वितीय सुनीति ने बताया कि धीरज यहां रोजा याकूबपुर में रहता था और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में काम करता था. 14 दिसंबर को उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, धीरज को बृहस्पतिवार को उसके बड़े भाई ने बिसरख के एक सुनसान इलाके में घायल अवस्था में पड़ा देखा. धीरज एक सुरक्षा गार्ड के रूप में भी काम करता था. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, लाठियों से पीट कर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की गई है.
डीसीपी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान रात को पुलिस को एक मोटरसाइकिल से दो संदिग्ध आते दिखाई दिए. शक होने पर पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगे. डीसीपी ने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस की गोली लगने से रोजा याकूबपुर गांव निवासी योगेंद्र उर्फ मेजर घायल हो गया. जबकि, उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया.
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि योगेंद्र के ऊपर पूर्व में लूटपाट, गैंगस्टर, डकैती सहित विभिन्न धाराओं में नौ मामले दर्ज हैं. आरोपी के दूसरे साथी की तलाश की जा रही है. जांच में पता चला कि धीरज ने आरोपी के परिवार की एक महिला के लिए कुछ अपशब्द कह दिए थे. इस बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.