
नोएडा में AAP की तिरंगा यात्रा में शामिल हुए कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी
NDTV India
शक होने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फिरोज नामक एक व्यक्ति को पकड़ा तथा कथित तौर पर उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.हालांकि, उसके पास से चोरी का कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है.
UP: आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा बुधवार को उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) गौतम बुद्ध नगर में आयोजित की गई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए. मामले में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पकड़ कर सेक्टर-39 की पुलिस के हवाले किया है. हालांकि, उसके पास से चोरी का कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है. थाना सेक्टर-39 के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता अशोक कमांडो ने थाना सेक्टर-39 में शिकायत दर्ज कराई कि वह कल पार्टी द्वारा गौतम बुद्ध नगर में आयोजित की गई एक तिरंगा यात्रा में भाग लेने के लिए सेक्टर-37 गए थे. यात्रा के दौरान मीनाक्षी, मनमोहन, मनजीत भाटी, शंकर, राधिका सहित कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए.More Related News