नोएडा में 24×7 वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत हुई, फेलिक्स अस्पताल में डीएम ने किया शुभारंभ
ABP News
24×7 वैक्सीनेशन की सुविधा की शुरुआत करते हुए जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि जिले में निजी अस्पतालों के साथ मिलकर 24×7 वैक्सीनेशन सुविधा की शुरुआत की गई है.
नोएडाः कोरोना ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है. हज़ारों लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं. इन सबके बीच कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं नोएडा में अब 24×7 वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत आज जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कर दी है. फेलिक्स अस्पताल में हुआ कार्यक्रम शुरूयहां नीचे दी गईं तस्वीरें नोएडा के सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स अस्पताल की हैं जहां आज से 24×7 वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की गई है. अब जनपद में 24 घंटे वैक्सीन लगवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. आज से जिले में इस सुविधा की शुरुआत कर दी गई है. कुछ शुल्क जमा करने के बाद 24 घंटे वैक्सीनेशन का लाभ उठा सकते हैं. 24×7 वैक्सीनेशन की सुविधा की शुरुआत करते हुए जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि जिले में निजी अस्पतालों के साथ मिलकर 24×7 वैक्सीनेशन सुविधा की शुरुआत की गई है. अब जनपदवासी 24 घण्टे अपनी गाड़ियों में बैठ ड्राइव थ्रू के जरिये वैक्सीन लगवा सकते हैं.More Related News