![नोएडा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी करने वाली पांच महिलाओं को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/f28e156ef765cd572838b06ca24a1bcb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नोएडा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी करने वाली पांच महिलाओं को किया गिरफ्तार
ABP News
यूपी के नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने चोरी करने वाली पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला चोर गिरोह के पास से मोटरसाइकिल के पार्ट्स, आग बुझाने वाले सिलेंडर और अन्य सामान बरामद किया है.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर कथित रूप से चोरी करने वाली पांच महिलाओं और उनसे सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस को मिली थी सूचना सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सेक्टर 62 के पास से रजिया, उसकी बेटी रूहानी, नस्नाइन, कुमारी मुस्कान और सविता नाम की महिलाओं को गिरफ्तार किया. इन लोगों से चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी लियाकत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.More Related News