
नोएडा में तेजी से पैर पसार रहा ब्लैक फंगस, सीएमओ ने बताया कैसे हैं हालात
ABP News
नोएडा में भी ब्लैक फंगस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ब्लैक फंगस के कारण अब तक यहां दो मरीजों की जान भी जा चुकी है.
नोएडा. यूपी में अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं, लेकिन अब ब्लैक फंगस महामारी ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. नोएडा में भी ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से कुछ मरीजों की तो मौत भी हो चुकी है. जिले में ब्लैक फंगस महामारी की क्या स्थिति है. इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने विस्तार से बताया है. सीएमओ दीपक ओहरी ने बताया कि जिले में अब तक कुल ब्लैक फंगस के कई मरीज सामने आए हैं. इनमें से दो की कोरोना उपचार के दौरान मौत हो गई है. वहीं, 58 मरीज अभी एक्टिव हैं जिनका उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को समय से उपचार मिले इसके लिए जिला स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तत्पर है. सभी मरीजों को समय से उपचार मिल रहा है. कुछ दवाइयों को लेकर के दिक्कतें आ रही हैं. इसके लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं.More Related News