
नोएडा में आज ऑक्सीजन बैंक खोलने का किया था ऐलान, जब सिलेंडर लेने पहुंचे लोग तो हाथ लगी निराशा
NDTV India
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने महामारी के समय नोएडा के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति नहीं करने वाली तीन एजेंसियों को नोटिस भेजा है. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया.
देशभर में कोरोना ने कहर मचा रखा है, रोज सैकड़ों लोग ऑक्सीजन की कमी से अपनी जान गवा रहे हैं, ऐसे में नोएडा में MSME इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने आज ऑक्सीजन बैंक खोलने का ऐलान किया था, प्रशासन से परमिशन न मिलने की वजह से ऑक्सीजन बैंक में सुबह से ऑक्सीजन सिलेंडर लेके खड़े मरीजो के परिजनों को मायूस होके बिना ऑक्सीजन के लौटना पड़ा है. चेहरे पर मायूसी और हताशा होकर ऑक्सीजन सिलेंडर को वापस जाते ये लोग आज नोएडा के सेक्टर-12 बारात घर ऑक्सीजन मिलने के आस में पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन से ऑक्सीजन बैंक का परमिशन न मिलने की वजह से ऑक्सीजन वितरण नहीं किया गया जिस कारण इन्हें वापस जाना पड़ रहा है.More Related News