नोएडा: ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में दो गिरफ्तार, 2 शीशियां बरामद
ABP News
नोएडा पुलिस ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से इंजेक्शन की दो शीशियां मिली हैं.
नोएडा. कोरोना की दवाइयों की कालाबाजारी के बाद अब ब्लैक फंगस संक्रमण के इंजेक्शन की भी कालाबाजारी शुरू हो गई है. दिल्ली से सटे नोएडा में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों में से एस फार्मेसी का सुपरवाइजर है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर रविवार को बुलंदशहर निवासी अनुराग कुमार और सेक्टर 122 निवासी अंकित भट्ट को गिरफ्तार किया. अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ब्लैक फंगस और कोविड-19 के उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन रेमडेसिवीर और एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन ब्लैक में बेचते थे.’’More Related News