
नोएडा: बीते दो महीने में 374 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, जानें कितने हुए ठीक
ABP News
नोएडा पुलिस पर कोरोना कहर बरपा रहा है. बीते दो महीने में 374 पुलिस कोरोना संक्रमित हुए हैं. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इनमें से 136 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं.
नोएडा. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान 15 मार्च से शुक्रवार तक गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में तैनात 374 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों में वरिष्ठ अधिकारी, इंस्पेक्टर, उप- निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं. 136 पुलिसकर्मी हुए ठीकउन्होंने बताया कि अब तक 136 पुलिसकर्मी संक्रमण से उबर चुके हैं. जबकि कुछ कर्मियों का उपचार विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन में चल रहा है. संक्रमण की दूसरी लहर में एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.More Related News