
नोएडा प्राधिकरण के ख़िलाफ़ किसानों का प्रदर्शन 28 दिनों से जारी, हज़ार से अधिक लोगों पर केस दर्ज
The Wire
ज़मीनों का बढ़ी हुई दर से मुआवज़ा देने, आबादी की समस्याओं का निस्तारण संबंधी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा के 81 गांवों के किसान प्राधिकरण के ख़िलाफ़ पिछले 28 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को प्रदर्शन के बाद 1,000 से अधिक लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है. किसानों का कहना है कि इस सुनियोजित शहर (नोएडा) के विकास के लिए अपनी ज़मीन देने वाले किसानों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
नोएडा: नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ 28 दिन से चल रहा किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों ने सोमवार को एकबार फिर जोरदार प्रदर्शन किया और बैरिकेड तोड़कर प्राधिकरण के कार्यालय में घुसकर तालाबंदी करने की कोशिश की.
इस बीच सोमवार रात किसान नेता सुखबीर खलीफा समेत 1,000 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें 20 से अधिक किसान नेता नामजद हैं.
किसानों ने प्राधिकरण के सेक्टर छह स्थित मुख्य प्रशासनिक भवन पर आबादी भूमि विवाद को लेकर नोएडा प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया.
किसानों ने अतिरिक्त भूमि मुआवजे, भूमि विवाद के निपटारे सहित अन्य लाभों की मांग करते हुए नोएडा प्राधिकरण से गांवों में उनकी विस्तारित आबादी को नहीं छूने का आग्रह किया.