नोएडा पुलिस ने कॉल एक्सचेंजर गैंग के दो और सदस्य दबोचे, सरकार को लगा रहे थे लाखों का चूना
ABP News
नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कॉल एक्सचेंजर गैंग के दो और सदस्य पकड़े गये हैं. बता दें कि, ये गैंग सरकार को प्रति दिन 10 लाख रुपये का चूना लगा रहे थे.
नोएडा: नोएडा पुलिस ने कॉल एक्सचेंजर गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39.4 लाख रुपये नगद व 14 सीपीयू , 15 सीएफटी कीबोर्ड राउटर, कम्प्यूटर समेत काफी समान बरामद किया है. नोएडा पुलिस की माने तो इन आरोपियों को भी आईथम टावर सेक्टर 62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है और ये लोग भी ओवेश आलम के लिए काम करते थे. सरकार को लगा रहे थे चूनाMore Related News