
नोएडा पुलिस ने 'ऑपरेशन मुस्कान' चलाकर 72 गुमशुदा बच्चों को किया बरामद, पढें खबर
ABP News
नोएडा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर उन परिवारों को खुशी दी है जिन्होंने अपने बच्चों को पाने की उम्मीद खो दी थी. पुलिस ने 72 गुमशुदा बच्चों को बरामद किया है.
Noida Police Operation Muskaan: नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर 72 गुमशुदा बच्चों को बरामद कर पीड़ित परिवारों के चेहरों पर खुशी लौटाई है. लापता बच्चों को बरामद करने वाली टीम और अधिकारीयो को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सम्मानित भी किया है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर उन परिवारों को खुशी दी है जिन्होंने अपने बच्चों को पाने की उम्मीद खो दी थी. पुलिस के इस कार्य की पीड़ित परिजनों ने जमकर सराहना की है. बनाई गई टीम बच्चे हर घर की खुशियां होते हैं. घर का नन्हा बच्चा अगर अचानक गयाब हो जाए तो जरा सोचिए उस परिवार पर क्या बीती होगी, इसकी कल्पना करना ही बेहद मुश्किल है. लेकिन, नोएडा पुलिस ने उन परिवारों का दर्द समझा और लापता बच्चों को बरामद करने के लिए सभी थाना स्तर पर एक टीम बनाई. टीम को एक माह के लिए ऑपरेशन मुस्कान में लगाया गया. टीम से कहा गया कि सिर्फ आप अपने क्षेत्र से गुम हुए बच्चों को तलाश कर उन्हें बरामद करें.More Related News