नोएडा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले 2 लोगों को किया गिरफ्तार
ABP News
नोएडा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 1 यूनिट प्लाज्मा, 1 ब्लड सैंपल, 1 कार, 2 मोबाइल फोन और 35000 रुपये बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
नोएडा: थाना बीटा 2 पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. कोरोना काल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के बाद अब प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले एक्टिव हो गए हैं. ऐसे ही प्लाज्मा अवैध रूप से बेच रहे 2 लोगों को थाना बीटा 2 पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. ये लोग प्लाज्मा की कालाबाजारी कर मुनाफा कमाने में लगे हुए थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 1 यूनिट प्लाज्मा, 1 ब्लड सैंपल, 1 कार, 2 मोबाइल फोन और 35000 रुपये बरामद किया है. पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लोगों की मजबूरी का उठाते थे फायदापुलिस के गिरफ्त में आए दोनों आरोपी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मुनाफा कमा रहे थे. एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से परेशान है. लोग जरूरी दवाइयां, ऑक्सीजन और प्लाज्मा के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं वहीं ये दोनों आरोपी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर पैसे कमाने में लगे हुए थे. ये शातिर प्लाज्मा थेरेपी वाले जरूरतमंद लोगों को प्लाज्मा 40 हजार से 45 हजार प्रति यूनिट बेचकर कालाबजारी कर रहे थे.More Related News