
नोएडा: पुलिस की फायरिंग में घायल हुए दो शातिर बदमाश, ऑटो में सवारियों से करते थे लूटपाट
ABP News
नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस की गोलीबारी में दोनो बदमाश घायल हो गए हैं. बदमाशों के पास से भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं.
नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए हैं. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से ऑटो, मोबाइल फोन और हथियार बरामद किए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ नोएडा के सेक्टर 58 में हुई है. एक बदमाश की पहचान साहिबाबाद निवासी दिलशान और सलमान के रूप में हुई है. दरअसल, पुलिस को देर शाम लूट की वारदातों की शिकायतें मिली थी. पुलिस को पता चला कि दोनों लूट ऑटो सवार बदमाशों ने की थी. जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी.More Related News