
नोएडा: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में तय मानी जा रही है बीजेपी प्रत्याशी की जीत, जानें- सियासी गणित
ABP News
गौतम बुध नगर से जिला पंचायत अध्यक्ष के बीजेपी प्रत्याशी अमित चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया उससे पहले उनसे साफ तौर से कहा गया कि उन्हें सबका साथ सबका विकास नारे के साथ काम करना होगा.
नोएडा: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के गृह जनपद गौतमबुद्ध नगर में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमित चौधरी की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ से लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी प्रत्याशी अमित चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी बताए कि वो किस आधार पर गौतमबुद्ध नगर में नॉमिनेशन फाइल कर रही थी, जिसे बीजेपी या सरकार ने रोकने की कोशिश की. सपा पर साधा निशाना गौतमबुद्ध नगर से जिला पंचायत अध्यक्ष के बीजेपी प्रत्याशी अमित चौधरी ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और प्रवक्ता बताएं कि वो किस आधार पर गौतमबुद्ध नगर में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. जब जनता ने भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत दे दिया है, उसमें जोड़-तोड़ की राजनीति करने की क्या जरूरत है.More Related News