
नोएडा: चार वर्षीय कोरोना संक्रमित बच्चे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव, खतरे से बाहर हालत
ABP News
नोएडा में चार वर्षीय बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया था. अब उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है.
नोएडा में चार साल का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था. चाइल्ड पीजीआई में भर्ती कराकर उसका इलाज शुरू किया गया. अब बच्चे की आरपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है. गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि 4 साल का बच्चा आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में नेगेटिव पाया गया है. साथ ही उसके माता-पिता की भी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि बच्चे का इलाज नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में चल रहा है. उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है.More Related News