नोएडा को भारत में पहला पूर्ण टीकाकरण वाला जिला बनाने का लक्ष्य - अधिकारी
ABP News
नोएडा के डीएम सुहाइस एलवाई ने जिले को पूर्ण टीकाकरण वाला पहला जिला बनाने का संकल्प लिया है.
नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के शीर्ष अधिकारियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ इसे पूर्ण टीकाकरण वाला पहला जिला बनाने का संकल्प लिया है. अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. ने जिले के शीर्ष स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में यह विचार व्यक्त किया. इस बैठक में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह भी उपस्थित थे. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया, ‘‘जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से गौतमबुद्ध नगर को कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य सुनिश्चित करने के लिए काम करने को कहा है.’’More Related News