नोएडा: कोरोना मरीज को 25 KM ले जाने के लिए एम्बुलेंस ने लिए 42000 रुपये
AajTak
कोरोना महामारी में जहां लोगों की सांसें अटकी हुई हैं, वहीं इस समय लोगों की मजबूरी का भी जमकर फायदा उठाया जा रहा है. ऐसा ही मामला सामने आया नोएडा में, जहां कोरोना मरीज को महज 25 किमी दूर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस चालक ने 42 हजार रुपये वसूले.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस चालक ने परिजनों ने 42 हजार रुपये वसूले. मजबूरी थी आखिर परिजन कर भी क्या सकते थे. महज 25 किलोमीटर दूरी के लिए इतनी बड़ी रकम तो दे दी, लेकिन बाद में इसकी जानकारी पुलिस को भी दी. एंबुलेंस चालक की इस हरकत के बाद एक्शन में आई पुलिस ने नंबर ट्रेस करते हुए चालक को दबोच लिया. जब चालक पकड़ में आया, तो उसने अपनी गलती मान ली और जायज पैसा काटते हुए बाकी की रकम लौटाने के लिए कहा. दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता असित कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनके अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी इस वायरस की चपेट में पहले ही आ चुके थे, जिसकी वजह से उनका छोटा भाई विष्णु उन्हें देखभाल करने के लिए अपने घर नोएडा सेक्टर 50 ले आया था.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.