![नोएडा: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आई शहर की RWA, लोगों की मदद के लिए उठाए ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/6a5a36d84eadeb7d33bdca7cd4013c3a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नोएडा: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आई शहर की RWA, लोगों की मदद के लिए उठाए ये कदम
ABP News
कोरोनो महामारी की वजह से हालात इस तरह के बन गए हैं कि लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. अब लोगों की सुरक्षा के लिए आरडब्ल्यूए ने कदम बढ़ाते हुए कम्युनिटी सेंटर को आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार किया है. यहां ऑक्सीजन की सुविधा मरीजों को मुफ्त दी जाएगी.
नोएडा: कोरोना की दूसरी लहर में महामारी नोएडा में तेजी से अपने पैर पसार रही है. यही वजह है कि चाहे वो सरकारी हॉस्पिटल हों या फिर निजी सभी अस्पतालों में बेड का अकाल पड़ गया है. मरीज दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं. मरीजों को दिक्कत ना हो इसके लिए शहर की आरडब्ल्यूए आगे आई और उसने सामुदायिक केंद्र को कोरोना का आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला लिया है. यहां एल 1 मरीजों को रखा जाएगा. लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा हैकोरोनो महामारी की वजह से हालात इस तरह के बन गए हैं कि लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. मरीजों की तादाद इतनी ज्यादा हो गई है कि अस्पताल में बेड कम पड़ रहे हैं. कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप शहरी इलाकों में देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि अब सेक्टर वासियों की सुरक्षा के लिए आरडब्ल्यूए ने कदम बढ़ाते हुए कम्युनिटी सेंटर को आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार किया है जहां पर ऑक्सीजन की सुविधा भी मरीजों को मुफ्त दी जाएगी. इस कोविड-19 सेंटर में एल 1 मरीजों का उपचार किया जाएगा.More Related News