![नोएडा : कैब चालक की हत्या कर स्विफ्ट डिजायर लूटने के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार](https://c.ndtvimg.com/2020-02/dpt9q2q8_arrest-generic-istock-650_625x300_23_February_20.jpg)
नोएडा : कैब चालक की हत्या कर स्विफ्ट डिजायर लूटने के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार
NDTV India
एडीजीपी नोएडा सेंट्रल जोन-2 अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 11 जुलाई को हरवेश के भाई रवनेश ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने कैब बुक कराने के बाद उसके भाई हरवेश की हत्या कर दी और उसकी कार और मोबाइल लूटकर फरार हो गए हैं.
कैब के ड्राइवर की हत्या कर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लूटने के मामले में नोएडा पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. नोएडा के कोतवाली फेज-3 पुलिस ने सात बदमाशों के पास से लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का इंजन बरामद किया है. ड्राइवर की हत्या और स्विफ्ट डिजायर की लूट का मुकदमा झांसी में दर्ज किया गया था. लेकिन कार लूट और हत्या की घटनास्थल नोएडा के थाना फेज-3 होने के कारण मुकदमे को यहां ट्रांसफर किया गया था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नोएडा पुलिस ने राहुल, सोनू उर्फ सौरभ, शिवम, सुदामा दत्त शर्मा उर्फ अजय शर्मा उर्फ पंडित, शमसुद्दीन और मोहम्मद उम्मीद को कैब चालक हरवेश की हत्या कर उसकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है.More Related News