
नोएडा के डीएम सुहास एलवाई टोक्यो पैरा ओलंपिक में लेंगे हिस्सा
The Quint
NOIDA DM Suhas LY: नोएडा के डीएम सुहास एलवाई टोक्यो पैरा ओलंपिक में लेंगे हिस्सा. नोएडा के डीएम सुहास एलवाई बैडमिंटन में हैं वर्ल्ड नंबर 3. Noida DM Suhas LY will participate in Tokyo Para Olympics. Noida DM Suhas is world number 3 in badminton
अगले महीने जापान के टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. दुनिया के अलग अलग देशों के खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच भारत से भी पैरा ओलंपिक को लेकर एक दिलचस्प खबर आ रही है. नोएडा के डीएम अब इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते नजर आएंगे.गौतमबुद्धनगर के डीएम को पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला है. जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक में वो भारत के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगे. वह दुनिया के तीसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. सुहास एलवाई 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं.बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने चुना सुहास एलवाई को एसएल-3( स्टैंडिंग लोअर) कैटेगिरी में इंटरनेशनल रैंकिंग 3 का फायदा मिला. उन्हें बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के द्वारा चुना गया है.आखिरी टूर्नामेंट में भी जीते सवर्ण पदकसुहास एलवाई ने अपना आखिरी टूर्नामेंट ब्राजील ओपन (जनवरी 2020) और पेरू ओपन (फरवरी 2020) के रूप में खेला था, उसके बाद कोरोना की स्थिति बिगड़ने से वो अपने कामों में व्यस्त हो गए थे. इन टूर्नामेंट में भी इन्होंने सवर्ण पदक जीते थे. और इन्हीं प्रदर्शन के आधार पर उनकी वर्ल्ड रैंकिंग तीन हुई थी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News