
नोएडा के अस्पताल में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज भर्ती, आंखों की रोशनी पर पड़ा असर
ABP News
कोरोना संक्रमण की अब लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ कोरोना संक्रमण के लोग उभर नहीं पा रहे हैं कि उन्हें ब्लैक फंगस का शिकार होना पड़ रहा है.
नोएडा: नोएडा के कैलाश अस्पताल में ब्लैक फंगस यानी म्यूकोर्मिकोसिस बीमारी से पीड़ित मरीज को भर्ती कराया गया है. नोएडा के बरौला गांव निवासी मांगेराम शर्मा को कोविड-19 से ठीक होने के बाद आंखों की रोशनी कम होने पर उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. यहां मरीज की हालत गंभीर होने पर उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना संक्रमण की अब लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ कोरोना संक्रमण के लोग उभर नहीं पा रहे हैं कि उन्हें ब्लैक फंगस का शिकार होना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला नोएडा में भी सामने आया है, जहां कोरोना संक्रमण के मरीज को ब्लैक फंगस हुआ है और उसकी आंखों की रोशनी चली गई है. परिजनों का कहना है कि उपचार के लिए उन्हें नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.More Related News