![नोएडा की सड़क पर बैग लेकर दौड़ लगा रहे इस लड़के की उड़ान देख रह जाएंगे दंग, लोग कर रहें जज्बे को सलाम, देखें Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/08905ef4cb2b59332675f0f41bd382fe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नोएडा की सड़क पर बैग लेकर दौड़ लगा रहे इस लड़के की उड़ान देख रह जाएंगे दंग, लोग कर रहें जज्बे को सलाम, देखें Video
ABP News
विनोद कापड़ी ने कहा कि वह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करेगा और वीडियो जल्द ही वायरल होने वाला है. उनके इस बात पर प्रदीप हंसते हुए कहता है कि मुझे कौन पहचानेगा.
सोशल मीडिया पर रविवार शाम को फिल्ममेकर (filmmaker Vinod Kapri) विनोद कापड़ी द्वारा पोस्ट किया एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक 19 साल के लड़के को जिम्मेदारी और सपने का बैलेंस बनाकर भागते देख आपके चेहरे पर जरूर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी. दरअसल विनोद कापड़ी कल शाम गाड़ी से गुजर रहे थे इस दौरान उनकी नजर एक लड़के पर पड़ी जो अपने कंधे पर बैग लिए तेज रफ्तार में घर की तरफ भाग रहा था. फिल्ममेकर कापड़ी ने उसे गाड़ी से घर छोड़ने का ऑफर दिया, लेकिन कई बार अनुरोध के बावजूद वह इसके लिए राजी नहीं हुआ.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 19 साल का लड़का रात के करीब 11 बजे अपने घर की तरफ भाग रहा है. कापड़ी ने दौड़ते हुए इस शख्स से बातचीत की तो पता चला कि उसका नाम प्रदीप मेहरा है और वह मैकडॉनल्ड कंपनी में काम करता है. प्रदीप कहते हैं कि उन्हें सेना में भर्ती होना है इसलिए वह रोज अपनी शिफ्ट के बाद घर तक दौड़ कर जाते हैं. अपने सपनों के लिए भागता प्रदीप उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है. उसने बताया कि वह नोएडा में अपने भाई के साथ रह रहा है और उसकी मां अस्पताल में है.