नोएडा की ये पतली गली बनी 'जंग का मैदान', खूब बरसे लाठी-डंडे
AajTak
Jewar Noida Viral Video: नोएडा के जेवर कस्बे में मौजूद एक गली जंग का मैदान बन गई. इस दौरान बुजुर्ग भी लाठी चलाते हुए नजर आए. वायरल वीडियो में दिख रहा है दो पक्ष एक दूसरे को जमकर मार रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और कार्रवाई की जा रही है.
नोएडा के जेवर कस्बे में मामूली विवाद बड़ी लड़ाई में तब्दील हो गया. यहां दो पक्ष लाठी-डंडे निकालकर एक दूसरे को पीटते हुए नजर आए. मारपीट एक पतली गली में हुई, जिसमें कुछ बुजुर्ग भी लाठी से मारपीट करते हुए दिखाई दिए.
इस दौरान कई महिलाएं बीच-बचाव करती हुई नजर आईं. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मामले में यूपी पुलिस को कई ट्विटर यूजर ने टैग किया, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की बात कही.
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस का बयान भी आया है, पुलिस का कहना है किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. इसके बाद दोनों पक्षों को थाने में बैठाया गया और कार्रवाई की जा रही है. नोएडा पुलिस की ओर से इस मामले में ट्विटर पर भी कार्रवाई की बात कही गई.
नोएडा पुलिस ने ट्विटर पर लिखा- उक्त के सम्बन्ध में दो पड़ोसियों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, थाना जेवर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.
हालांकि झगड़े की असल वजह क्या थी, यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.