![नोएडा: किसलय और राममणि पांडेय के 'खजाने' में चोरों ने साफ किया था हाथ, सबसे हैरान करने वाली है ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/7e9df53dee2837b38ba1b257dd39e7cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नोएडा: किसलय और राममणि पांडेय के 'खजाने' में चोरों ने साफ किया था हाथ, सबसे हैरान करने वाली है ये बात
ABP News
नोएडा पुलिस की मानें तो जिस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था वो घर जांच में राममणि पांडेय और किसलय पांडेय का निकला. दोनों पिता-पुत्र हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि राममणि और उसका बेटा किसलय चीटिंग, फ्रॉड और लोगों को धमकी देने का काम करते थे.
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 स्थित सिल्वर सिटी के बंद फ्लैट से चोरी किया गया करीब 40 किलोग्राम सोना और 6.5 करोड़ रुपये किसलय पांडेय और उसके पिता राममणि पांडेय के थे. पुलिस अधिकारियों की मानें तो फाइनेंस कंपनियों के शेयर खरीदकर पिता-पुत्र ने करोड़ों की उगाही की है. जिसके बाद इनके खिलाफ कई मामले दिल्ली-एनसीआर में दर्ज हैं. जिसमे सीबीआई से लेकर दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस जांच कर रही है. करते थे छोटे-मोटे कामवहीं, सिल्वर सिटी सोसायटी के फ्लैट से चोरी के बाद आरोपियों बदली लाइफ स्टाइल सलारपुर गांव और उनके रिश्तेदारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. चोरी से पहले यहां रहने वाले तीनों आरोपी 2-4 हजार के छोटे-मोटे काम किया करते थे, लेकिन चोरी के बाद एकदम से पैसा आया तो रहन सहन बदल गया. महंगी गाड़ियों से घूमना और फाइव स्टार होटलों में खाना इनका शौक बन गया.More Related News