नोएडा: कथित तौर पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का विरोध करने से पत्रकार पर भीड़ का हमला
The Wire
यह घटना नोएडा के ऑक्सफोर्ड स्कवायर सुपरटेक इन्क्लेव 3 सोसायटी में रविवार देर रात हुई. सोसाइटी के कुछ लोगों ने जगराते का आयोजन किया था, जिस दौरान देर रात तक लाउडस्पीकर से भक्ति गीत बजाए जा रहे थे. पत्रकार ने जब मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया तो भीड़ ने उन्हें राष्ट्रविरोधी और पाकिस्तानी कहा और उनके घर तक पीछा किया. उनकी पत्नी से भी अभद्रता की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में रविवार (10 अप्रैल) देर रात एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर पुलिस में शिकायत करने के बाद भीड़ द्वारा कथित तौर पर एक हिंदी समाचार चैनल के पत्रकार पर जानलेवा हमले करने और उनके परिवार को धमकाने का मामला सामने आया है. pic.twitter.com/lZxQ4ILRCg
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार सौरभ शर्मा का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में भीड़ में शामिल लोगों ने उन्हें ‘राष्ट्रविरोधी’ और ‘पाकिस्तानी’ कहा. उनकी पत्नी के साथ भी कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया. — POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) April 12, 2022
यह घटना नोएडा के ऑक्सफोर्ड स्क्वॉयर सुपरटेक इन्क्लेव-3 सोसायटी में रविवार देर रात हुई. सोसाइटी के कुछ लोगों ने (माता के) जगराते का आयोजन किया था. इस दौरान देर रात तक लाउडस्पीकर से भक्ति गीत बजाए जा रहे थे.
पत्रकार सौरभ शर्मा का कहना है कि रविवार रात 11:30 बजे उन्होंने पुलिस को फोन कर देर रात तक लाउडस्पीकर से गाने बजाने की शिकायत की थी.