
नोएडा: एनकाउंटर में पुलिस की गोली से घायल हुए दो बदमाश, 25-25 हजार का था इनाम
ABP News
नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए हैं. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश हत्या के मामले में फरार चल रहे थे. अब दोनों पुलिस के शिकंजे में हैं. मुठभेड़ देर रात नोएडा फेस 3 इलाके में हुई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान अमनदीप और निक्की उर्फ निखिल के रूप में हुई. दोनों गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन्हें छिजारसी कट के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश हत्या में इस्तेमाल हथियार हिंडन नदी के पास छिपाने आए थे. इसी दौरान वहां पुलिस आ गई. बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी.More Related News