नोएडा: एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुए तीन शातिर बदमाश, पुलिस की गोली से एक घायल
ABP News
नोएडा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया है.
नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. दादरी थाना इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को अपने शिकंजे में ले लिया है. इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल भी हुआ है. गोली उसके पैर में लगी है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात थाना दादरी पुलिस ओमीक्रान- फर्स्ट के पास जांच कर रही थी. तभी एक कार में सवार कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए. शक होने पर पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया. कार में सवार लोगों ने इसके बाद पुलिस पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से एक आरोपी घायल हो गया. उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.More Related News