नोएडा: आरटीओ दफ्तर खुलते ही लगी लोगों की भीड़, ताक पर कोविड गाइडलाइंस
ABP News
नोएडा में आरटीओ दफ्तर खुलते ही लोग भारी संख्या में अपना काम करवाने के लिए आ गए. कोरोना संक्रमण के चलते आरटीओ दफ्तर काफी दिनों से बंद थे.
नोएडा. कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन में राहत दे रही है. मॉल और रेस्टोरेंट के अलावा नोएडा में आज से सभी आरटीओ दफ्तर भी खोल दिए गए. आरटीओ दफ्तर खुलते ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. दरअसल, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट जारी होने समेत सभी कार्य सुचारू रूप से चालू हो गए हैं. यही वजह है कि सुबह से ही आरटीओ दफ्तर के बाहर लंबी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोग कोविड नियमों का पालन करते भी नहीं दिखे. दरअसल, आज से लगभग सभी दफ्तरों में सभी कार्य सामान्य तौर से होने लगे हैं. यही वजह है कि लोग काफी संख्या में आरटीओ दफ्तर पहुंचकर अपना कार्य करा रहे हैं. जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी टूट रहे हैं.More Related News