
नोएडा: आज से 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों को लगेगी वैक्सीन, यहां हैं सेंटर
ABP News
नोएडा में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों को खास अभियान के तहत आज से वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं.
नोएडा. यूपी में टीकाकरण के महाभियान की आज से शुरुआत हो रही है. 'मिशन जून' अभियान के तहत अगले 30 दिनों में एक करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा. इस अभियान के तहत नोएडा में भी खास अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत मंगलवार से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऐसे अभिभावकों को टीका लगाया जाएगा, जिनके बच्चों की उम्र 12 साल से कम है. सोमवार को अधिकारियों ने इस अभियान के आगाज का ऐलान किया. दो सेंटर बनाए गए12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के टीकाकरण के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं. ग्रेटर नोएडा के जेपी इंटरनेशनल स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख में वैक्सीन लगाई जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों सेंटरों में लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी.More Related News