
नोएडा: अब ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले फोसोम इंजेक्शन का टोटा, हैरान करने वाली है जमीनी हकीकत
ABP News
कोरोना से ठीक होने के बाद अब लोगों को अब ब्लैक फंगस इंफेक्शन की घातक बीमारी जकड़ रही है. लेकिन नोएडा में हालात ये हैं कि अस्पताल की फार्मेसी में ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन नहीं हैं.
नोएडा: अभी तक रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और प्लाज्मा की कालाबाजारी हो रही थी. लेकिन, जमीर गिरा चुके लोगों ने अब ब्लैक फंगस इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल फोसोम-50 एमजी और अम्फोटेरिसिन B की भी कालाबाजारी शुरू कर दी है. जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे मरीजों के स्वजन इंजेक्शन के लिए दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों की फार्मेसी के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन निराशा ही हाथ लग रही है. लोगों को जकड़ रही है ब्लैक फंगस की बीमारीकोरोना से ठीक होने के बाद अब लोगों को अब ब्लैक फंगस इंफेक्शन की घातक बीमारी जकड़ रही है. ऐसे ही एक मरीज को 10 मई को इलाज के लिए मेरठ स्थित प्यारे लाल अस्पताल ले जाया गया. मेरठ में समुचित इलाज नहीं होने पर उन्हें वापस नोएडा ले आए और कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया.More Related News