![नोएडा : अपने जन्मदिन पर खेल रहा एक साल का बच्चा 12वीं मंजिल से गिरा](https://c.ndtvimg.com/2021-08/eohmjiag_noida-child_625x300_23_August_21.jpg)
नोएडा : अपने जन्मदिन पर खेल रहा एक साल का बच्चा 12वीं मंजिल से गिरा
NDTV India
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाला एक साल का मासूम बच्चा खेलते समय 12वें फ्लोर से नीचे गिर गया. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित कासा ग्रीन-वन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले सत्येन्द्र कसाना का एक साल का बेटा रिवान कसाना अपने फ्लैट के बाहर 12वीं मंजिल पर खेल रहा था. तभी वह 12वीं मंजिल से सीढ़ियों में रेलिंग के बीच से सीधे नीचे जाकर गिरा. रिवान कसाना की इस हादसे में मौत हो गई.
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाला एक साल का मासूम बच्चा खेलते समय 12वें फ्लोर से नीचे गिर गया. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित कासा ग्रीन-वन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले सत्येन्द्र कसाना का एक साल का बेटा रिवान कसाना अपने फ्लैट के बाहर 12वीं मंजिल पर खेल रहा था. तभी वह 12वीं मंजिल से सीढ़ियों में रेलिंग के बीच से सीधे नीचे जाकर गिरा. रिवान कसाना की इस हादसे में मौत हो गई.More Related News