
नोएडाः नकली रेमडेसिविर बेचने और धोखधड़ी के आरोपी पर लगा NSA, अप्रैल के महीने में हुई थी गिरफ्तारी
ABP News
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से संबंधित दवाओं की कालाबाजारी से निपटने के लिए नो टॉलरेंस की रणनीति अपनाई है. वहीं नोएडा में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के दोषी एक शख्स पर NSA की कार्यवाही की जा रही है.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए रेमडेसिविर का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके चलते राज्य में कई जगहों पर नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन और फ्रॉड के मामले सामने आए हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड 19 दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ 'नो टॉलरेंस' की नीति अपनाने की बात कही थी. राज्य सरकार ने धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही भी सुनिश्चित की है. फिलहाल नोएडा प्रशासन ने आवश्यक कोविड दवाओं की कालाबाजारी के आरोपी एक व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की कार्यवाही शुरू की है. नोएडा पुलिस के मुताबिक आरोपी रचित घई को अप्रैल में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के आरोप में पकड़ा गया था.More Related News