![नॉर्थ ईस्ट डायरी: मणिपुर के आदिवासी नेता की हत्या मामले की एनआईए जांच के आदेश](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/09/ZUF_condoles_death_of_former_Zeliangrong_Baudi_AMN_president_Athuan_Abonma_CnpBU0P.jpg)
नॉर्थ ईस्ट डायरी: मणिपुर के आदिवासी नेता की हत्या मामले की एनआईए जांच के आदेश
The Wire
इस हफ्ते नॉर्थ ईस्ट डायरी में मणिपुर, असम, मेघालय, मिज़ोरम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के प्रमुख समाचार.
इम्फाल/गुवाहाटी/आइजॉल/अगरतला/शिलॉन्गः मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में आदिवासी आधारित स्थानीय परिषद जेलियांग्रोंग बाउडी के पूर्व अध्यक्ष अथुआन अबोनमाई को अगवा कर उनकी हत्या मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जांच के आदेश दिए हैं.
इससे पहले मामले की जांच पुलिस अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय समिति कर रही थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी क्षितिज कुमार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया, ‘केंद्र सरकार की राय है कि एनआईए अधिनियम 2008 के तहत हुए अपराध की गंभीरता को देखते हुए और आरोपियों द्वारा रची गई साजिश का पता लगाने के लिए एनआईए द्वारा जांच किए जाने की जरूरत है.’
अथुआन अबोनमाई आदिवासी आधारित स्थानीय परिषद जेलियांग्रोंग बाउडी के पूर्व अध्यक्ष थे. उन्हें 22 सितंबर को तामेंगलोंग जिला मुख्यालय के पोलो ग्राउंड के पास से संदिग्ध आतंकियों ने अगवा कर लिया था और कुछ घंटों बाद किसी दूरवर्ती इलाके में उनका शव पाया गया था.