नॉर्थ ईस्ट डायरीः चीन बोला- अरुणाचल प्राचीन काल से हमारा हिस्सा, विपक्ष ने पूछा- मौन क्यों प्रधानमंत्री
The Wire
इस हफ्ते नॉर्थ ईस्ट डायरी में अरुणाचल प्रदेश, मिज़ोरम, असम, नगालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा के प्रमुख समाचार.
ईटानगर/आइजोल/कोहिमा/गुवाहाटी/इंफाल/अगरतला: चीन ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में 15 और स्थानों का नाम अपनी भाषा में करने का बचाव करते हुए दावा किया कि तिब्बत का दक्षिणी भाग प्राचीन काल से चीनी क्षेत्र का हिस्सा है.
भारत ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के 15 स्थानों के नाम बदलने के कदम पर गुरुवार को कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह राज्य हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और हमेशा रहेगा क्योंकि गढ़े गए नामों से तथ्य नहीं बदलेगा.
चीन ने भारत के पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश में 15 और स्थानों के लिए चीनी अक्षरों, तिब्बती और रोमन वर्णमाला के नामों की घोषणा की, जिसके बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.
मालूम हो कि चीन, अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताता है.