नॉर्थ ईस्ट डायरीः गुवाहाटी हवाईअड्डा अडाणी समूह को सौंपने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
The Wire
इस हफ्ते नॉर्थ ईस्ट डायरी में असम, मिज़ोरम, मेघालय और मणिपुर के प्रमुख समाचार.
गुवाहाटी/हैलाकांडी/ शिलॉन्ग/ इम्फाल: असम के बोरझार के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को अडाणी समूह को सौंपने के फैसले को वापस लेने की मांग के लिए शुरू किया गया सप्ताह भर का सामूहिक हस्ताक्षर अभियान शनिवार को समाप्त हो गया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सामूहिक हस्ताक्षर अभियान के तहत 500 से अधिक लोगों ने हवाईअड्डे को निजी कंपनी को सौंपने के सरकार के फैसले के विरोध में पत्र पर हस्ताक्षर किए. यह विरोध अभियान नौ अगस्त को शुरू किया गया था. केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे असम जातीय परिषद (एजेपी) के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने 11 अगस्त को हिरासत में ले लिया था. हालांकि बाद में इन प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया गया. एजेपी के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई ने कहा कि यह पार्टी द्वारा शुरू किए गए व्यापक जागरूकता अभियान की शुरुआत है.More Related News